पुणे में पर्यावरण क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली तेर पॉलिसी सेंटर संस्था की संस्थापिका व अध्यक्षा डॉ. विनीता आपटे को “महात्मा” पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार सामाजिक उद्यमी एवं समाजसेवक अमित सचदेव ने महात्मा गांधी की स्मृति में शुरू किया था. लाइव ग्रुप द्वारा यह पुरस्कार शनिवार को जिन्दल फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलू जिन्दल के हाथों दिल्ली में प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह मे न्यूयॉर्क के “लाइव वीक फाउंडेशन” के संचालक अमित सचदेव प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
समाज में सकारात्मक बदलाव हेतु सोशल इम्पैक्ट के रूप में अंतरट्रीय स्तर का “महात्मा” पुरस्कार प्रदान किया जाता है. पुरस्कार प्राप्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हूए डॉ. विनीता आपटे ने कहा- महात्मा गांधी के नाम वाले इस पुरस्कार से मुझे नई ऊर्जा मिली है, मगर इसके साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. यह पुरस्कार भले ही मुझे मिला है, मगर यह मेरे सहयोगियो की सफलता है.